दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल

Share

28HREG110 दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल

देहरादून, 28 नवम्बर (हि.स.)। चंद्रबनी में हुई एक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है।

घटनाक्रम के अनुसार कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र में एचआर नंबर का एक अनियंत्रित होकर चंद्रबनी चौक के पास सड़क के किनारे मोटरसाइकिल, स्कूटी, ठेला, रिक्शा से टकरा गया है जिससे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तीन घायल हो गए। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस तथा निजी वाहनों से अस्पताल भेजा गया।

इनमें दिनेश पुत्र सुलतान सिंह, उमा थापा घायल हैं जिनका महंत इंद्रेश अस्पताल में उपचार चल रहा है। अशोक कंडवाल निवासी प्रेमनगर बेलमेड अस्पताल में उपचाराधीन हैं जबकि मृत के संदर्भ में जानकारी नहीं मिल पाई है। क्षतिग्रस्त वाहन और ट्रक अभी भी घटनास्थल पर ही है।