06HREG105 सड़क हादसे में घायल भाई-बहन और भांजे को डीएम ने अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल
हाथरस, 06 नवम्बर (हि.स.)। जिले की मथुरा रोड स्थित गांव हतीसा के पास सड़क हादसे में रविवार को भाई-बहन और भांजा घायल हो गया। इसी बीच वहां से गुजर रहे जिलाधिकारी रमेश रंजन ने अपने वाहन से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जिलाधिकारी का जिले से स्थानांतरण हो चुका है। उनके इस कार्य की सरहना चारों तरफ हो रही है।
हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव गढी गिरधरा निवासी उदय अपनी बहन दिल्ली निवासी सरिता और उसके बेटे तेज प्रताप को मोटर साइकिल पर बैठाकर गांव की ओर जा रहा था। गांव हतीसा के पास स्पीड ब्रेकर पर माेटर साइकिल स्लिप होकर गिर गई। उसमें सवार उदय, सरिता और भांजा सड़क पर गिरने से घायल हो गए। इस दौरान वहां से गुजर रहे जिलाधिकारी रमेश रंजन की नजर पड़ी तो वह काफिले के साथ रुक गए थे। उन्होंने घायलों को अपनी गाड़ी से बैठाकर जिला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया है।