30HREG364 चयनित प्रधानाचार्यो का पैनल चयन बोर्ड से शीघ्र भेजने की मांग
प्रयागराज, 30 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के बैनरतले प्रदेश उपाध्यक्ष व शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी उपेंद्र वर्मा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को प्रधानाचार्य भर्ती 2013 के अभ्यर्थियों का पैनल प्रेषण एवं रिक्त प्रधानाचार्य पदों पर लिखित परीक्षा के विज्ञापन शीघ्र जारी करने के सम्बंध में चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर उपेंद्र वर्मा ने कहा कि प्रधानाचार्य भर्ती 2013 का अंतिम परिणाम एक सप्ताह से ज्यादा आए हो गया, किंतु नियुक्ति हेतु जिला विद्यालय निरीक्षकों को अभ्यर्थियों की नियुक्ति का पैनल अभी तक चयन बोर्ड के कार्यालय से नहीं भेजा गया है। साथ ही 2013 के पश्चात आज तक प्रधानाचार्य भर्ती का कोई विज्ञापन न आने के कारण अब भी अधिकांश विद्यालय प्रधानाचार्य विहीन हैं। जिसके कारण विद्यालय में सुचारू रूप से पठन-पाठन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। इस संदर्भ में 12 सितम्बर, 2021 को प्रधानाचार्य-प्रधानाध्यापक भर्ती लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से कराए जाने का अनुरोध किया गया था। किंतु चयन बोर्ड एवं शासन इस पर कोई निर्णय नहीं ले रहा है। यदि इन दो बिंदुओं पर चयन बोर्ड शीघ्र ही कार्रवाई नहीं करता है तो संघ एकजुट चयन बोर्ड के विरुद्ध जल्द ही धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा।
प्रदेश मंत्री तीर्थराज पटेल ने कहा कि विज्ञापन संख्या 2022 टीजीटी-पीजीटी की आगामी परीक्षा तिथि जल्द ही घोषित किया जाए जिससे माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की समस्या पूरी हो सके। इस अवसर पर प्रदेश आय-व्यय निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश पासी, सुधाकर ज्ञानार्थी, जिलाध्यक्ष मोहम्मद जावेद, जिला मंत्री देवराज सिंह, जिला उपाध्यक्ष डॉ गार्गी श्रीवास्तव, अनिल भारती, राज बहादुर पाल, विजय यादव, लालजी यादव, डॉ.अभिषेक मिश्रा, विनोद सिंह, सुधीर गुप्ता, नरेंद्र सिंह, अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे।