28HREG124 मुख्यमंत्री चौहान ने नई दिल्ली में मध्यांचल भवन परिसर में किया पौधरोपण
भोपाल, 28 नवम्बर (हि.स.) । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को दिल्ली प्रवास के दौरान मध्यांचल भवन परिसर में पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने आँवले का पौधा लगाया और श्रमदान भी किया।
उल्लेखनीय है कि आँवला स्वास्थ्यवर्धक और औषधीय गुण वाला पौधा है। इसके पेड़ की पत्तियाँ, तने और छाल का उपयोग भी विभिन्न औषधियाँ बनाने में किया जाता है।