गड़हा महोत्सव : गीत-संगीत संग भोजपुरी की सांस्कृतिक विरासत की हुई बात

Share

06HREG89 गड़हा महोत्सव : गीत-संगीत संग भोजपुरी की सांस्कृतिक विरासत की हुई बात

– गंगा किनारे भरौली में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया गड़हा महोत्सव का उद्घाटन

– भोजपुरी के दिग्गज कलाकारों व राजनेताओं ने मंच किया साझा

बलिया, 06 नवम्बर (हि. स.)। यूपी-बिहार के बार्डर पर स्थित भरौली में आयोजित गड़हा महोत्सव में एक तरफ जहां गीत-संगीत संग भोजपुरी की सांस्कृतिक विरासत की बातें खूब हुईं। वहीं, लाखों की भीड़ ने भोजपुरी सितारों के गीतों और नृत्य पर शनिवार को पूरी रात जमकर आनंद लिया।

गड़हा महोत्सव का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया तो देर शाम केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी गड़हा महोत्सव के मंच पर पहुंचे। उन्होंने गड़हा क्षेत्र व भोजपुरी की सांस्कृतिक विरासत का जिक्र किया। कहा कि भोजपुरी की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने में गड़हा विकास मंच महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

इसके पहले यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी गड़हा महोत्सव के मंच से यूपी-बिहार के बीच रोडवेज बसों के संचालन की बात कही। उन्होंने कहा कि यूपी और बिहार के बीच पांच-पांच सौ बसों को संचालित करने का समझौता किया जाएगा। वहीं, राजनीतिक हस्तियों के बाद मंच पर आए आजमगढ़ के सांसद व भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जब ”बाबा के बुलडोजर” वाला गीत सुनाया तो अभिनेत्री आम्रपाली दूबे ने जमकर ठुमके लगाए। इसके अलावा भरत शर्मा व्यास, डिम्पल सिंह, शिल्पी राज, विजय चौहान, रीतू सिंह, मोहन राठौर, मनोहर सिंह, अलका सिंह पहाड़िया, स्नेह दूबे, अनुपमा यादव आदि की प्रस्तुतियों ने भी दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। इसके पहले दो भाइयों की जोड़ी अंकुश-राजा ने गणेश वंदना व मां की आराधना से महोत्सव की जमीन तैयार की। महोत्सव के आयोजक भोजपुरी गायक व अभिनेता गोपाल राय ने भी बीच-बीच में अपने गीतों से सबको लुभाया।

गड़हा विकास मंच के अध्यक्ष चंद्रमणि राय ने भरौली क्षेत्र में बंद पड़े रोडवेज डिपो को चालू कराने के अलावा बिजली व स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को रखा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने डिपो को चालू कराने तथा बसों को संचालित कराने का भरोसा दिया। यह भी कहा कि अगले वर्ष कर का गड़हा महोत्सव सरकारी कैलेंडर के हिसाब से ही होगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव, दानिश आजाद अंसारी आदि देर तक जमे रहे। मंच के संयोजक सुधीर ओझा व महासचिव बिजेन्द्र राय ने अतिथियों का सम्मान किया। मंच संचालक विजय बहादुर सिंह व जयप्रकाश जिद्दी ने अपनी बातों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

22 वर्षों से लगातार जवां बना हुआ है गड़हा महोत्सव

कहते हैं कि समय के साथ सब कुछ पुराना हो जाता है लेकिन गड़हा महोत्सव के बारे में सारी किंवदंतियां झूठी हो जाती हैं। दिन और साल बीतने के साथ यह और भी जवां होता जा रहा है। दर्शकों की भीड़ हो या कलाकारों का जमावड़ा हर मायने में महोत्सव पहले से बेहतर होता है। इस वर्ष भी अनुभा राय, मोहन राठौर, भरत शर्मा व्यास, राधा श्रीवास्तव, आलोक कुमार, शिल्पी राज, आम्रपाली दूबे, अलका सिंह पहाड़िया, गोलू राजा, प्रणव सिंह कान्हा,डिम्पल सिंह, अमित रंजन, मनोहर सिंह अनुपमा यादव, विजय चौहान रितू सिंह और दिनेश लाल यादव निरहुआ जैसे कलाकारों ने अपना जलवा बिखेरा। वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, अश्वनी चौबे,दयाशंकर सिंह, दयाशंकर मिश्र दयालु, दानिश आजाद, वीरेंद्र सिंह मस्त, गिरीश चंद्र यादव,नीरज शेखर, उपेन्द्र तिवारी, संजय तिवारी मुन्ना , संतोष रंजन राय, विंध्याचल पाठक जैसे विधायक मंत्री नेताओं ने शामिल होकर महोत्सव की शोभा बढ़ाया। महोत्सव को सफल बनाने में गोपाल राय, सुधीर ओझा, बिजेंद्र राय, सुशील राय, रमेश यादव, रियाजुद्दीन राजू, दर्शन तिवारी, मदन दूबे, कुन्दन राय, आलोक राय, कृष्णा पांडेय, गोलू राय, अंजनी राय, चंचल पांडेय, धनजी पांडेय, रामाशंकर चौधरी, मणिशंकर मिश्रा, संजय राय, अमित पाठक, कृपाशंकर राय सहित अनेक लोगों ने सहयोग किया।