यातायात माह के अन्तिम दिन नियमों के पालन के लिए जागरूकता अभियान

Share

30HREG343 यातायात माह के अन्तिम दिन नियमों के पालन के लिए जागरूकता अभियान

-हेलमेट का प्रयोग करने की अपील, ई-रिक्शा चालकों के मनमानी पर रोक लगाने की मांग

वाराणसी, 30 नवम्बर (हि.स.)। शहर में बढ़ती जा रही जाम की समस्या और लोगों द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जागरूकता अभियान चलाया। यातायात माह के अन्तिम दिन सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब, लक्ष्मी हॉस्पिटल के बैनर तले मैदागिन स्थित श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज के परिसर में जुटे कार्यकर्ताओं ने कालेज की छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया।

क्लब के मुकेश जायसवाल, अस्पताल के डॉ अशोक कुमार राय, कालेज की प्राचार्या डॉ० प्रियंका तिवारी, उपाध्यक्ष अनिल केसरी ने कहा कि आज हमारे शहर में बढ़ती हुई आबादी और वाहनों और ई रिक्शा की भरमार से यातायात समस्या मुंह बांये खड़ी हो गई है। वहीं,कम उम्र में ही ट्रैफिक नियमों का धज्जियां उड़ाते हुए ई-रिक्शा चालक सुगम यातायात के लिए परेशानी बन गये है। शहर के लिए यह बड़ा ही चिंतनीय विषय है। यातायात के नियम जो बने हैं वह हम सबके लिए बने हैं। सभी को नियम का गंभीरतापूर्वक पालन करना चाहिए । वाहन चलाते समय अक्सर देखा जाता है कि लोग अपना लेन छोड़कर विपरीत दिशा में चले जाते हैं। जिसकी वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाता है । ऐसे में दरकार यह है कि आप सदैव अपने बाएं से चले । चार पहिया गाड़ी चलाते वक्त सीट बेल्ट और बाइक चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग करें। बेवजह तेज ध्वनि युक्त हार्न ना बजाएं जो की दुर्घटना के कारण का सबब बन जाता है। चौराहे पर लगे सिग्नल के हिसाब से रोड क्रॉस करें । ओवरटेक से दूरी बनाए यह सदैव जेहन में रखें कि घर पर आपका परिवार आपके माता- पिता आपके पत्नी-बच्चे आपके सकुशल वापसी के लिए इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में बिना किसी रिस्क के अपने आप को सुरक्षित रखते हुए यातायात के नियमों का पालन करते हुए अपने घर या गंतव्य स्थान पर पहुंचे।