आंदोलनरत केस्को कर्मियों ने अनिश्चितकालीन कार्य का किया बहिष्कार

Share

30HREG366 आंदोलनरत केस्को कर्मियों ने अनिश्चितकालीन कार्य का किया बहिष्कार

-चेयरमैन पर लगाया तानाशाही करने का आरोप

कानपुर, 30 नवम्बर (हि.स.)। केस्को कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं और बुधवार को अनिश्चितकालीन कार्य का बहिष्कार कर दिया। कर्मियों ने बिजली घर के गेट पर धरने पर भी बैठ गये और नारेबाजी करते रहे। कर्मियों का आरोप है कि चेयरमैन तानाशाही रवैया अपनाते हैं और अवकाश के दिन भी कर्मचारियों से काम लेते हैं।

कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले केस्को कर्मियों ने एक दिन पहले मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों को पूरा करने का प्रयास किया था। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने कर्मियों के विरोध प्रदर्शन को तवज्जों नहीं दी। इसको लेकर बुधवार को कर्मियों ने परेड स्थित बिजली घर के गेट पर धरने पर बैठ गये और जमकर नारेबाजी की। इसके साथ अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर सभी कर्मी चले गये।

कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति केस्को के प्रवक्ता विजय त्रिपाठी ने कहा कि अगर उनकी मांगें न मानी गई तो सड़क पर उतरकर आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इसी के तहत आज से कर्मचारी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर जा रहे हैं। मांग किया कि संविदा कर्मियों को दिल्ली और तेलंगाना की भांति नियमित किया जाए। इसके अलावा लंबित पड़ी वेतन विसंगतियां दूर की जाए। एक ही पद पर काम करने वालों को अलग-अलग वेतन दिया जा रहा है। इस प्रथा को खत्म किया जाए। आरोप लगाया कि चेयरमैन नियम-कानून ताक पर रखकर तानाशाही रवैया अपनाते हुए कार्य कराते हैं। साप्ताहिक अवकाश पर भी काम को बुलाया जाता है और आठ घंटे की जगह 24 घंटे काम लिया जाता है।