28HREG347 कार्बन कम करना हम सबकी जरूरत और जिम्मेदारी : डाॅ संजय सिंह
झांसी, 28 अक्टूबर (हि.स.)। परमार्थ समाजसेवी संस्थान एवं क्लाइमा नेक्स्ट के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय हितधारक संवाद का आयोजन एक स्थानीय होटल में किया गया। जिसमें बुंदेलखंड के झांसी में उन्नत चूल्हा और एलईडी बल्ब वितरण एवं उसकी उपयोगिता पर चर्चा हुई।
परमार्थ समाजसेवी संस्थान के सचिव डाॅ. संजय सिंह ने बताया कि हम कैसे कार्बन को कम करने के उपायों को अपनी जीवन शैली में अमल कर सकते हैं। साथ ही जलवायु परिवर्तन जो लगातार बढ़ता जा रहा है इसके लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके जलवायु परिवर्तन को कम कर सकते हैं।
कार्यशाला में बुंदेलखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आये सामाजिक कार्यकर्ता, जल सहेली, पानी पंचायत सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं सरकारी कर्मचारियों के साथ कार्बन रहित चूल्हे एवं एलईडी बल्ब का प्रदर्शन हुआ। इसमें क्लाइमा नेक्स्ट से नेहा अग्रवाल ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्बन डाइऑक्साइड को कम करने के नवीन तरीके और कार्बन क्रेडिट के बारे में कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक मानसिंह राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के प्रोफ़ेसर डाॅ.सत्यवीर सिंह सोलंकी, समाज सेवी राजेंद्र सिंह, जल सहेलियों सहित परमार्थ समाज सेवी संस्थान के कार्यकर्ता मौजूद रहे।