28HREG286 उद्योग हित में पूरे महानगर को दिया जाएगा नया स्वरुप : कमिश्नर
मुरादाबाद, 28 अक्टूबर (हि.स.)। मुरादाबाद मंडल के मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने कमिश्नरी सभागार में आयोजित मंडलीय उद्योग बन्धु की बैठक में उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता से समयबद्ध एवं गुणवत्ता परक निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।
कमिश्नर ने कहा कि उद्योग विकास हित में मुरादाबाद शहर की सड़कों को सुरक्षित बनाने में उद्यमियों का सहयोग अपेक्षित है। सीवर लाइन डाले जाने के कारण खराब हुई सड़कों को मण्डलायुक्त ने तत्काल दुरूस्त किए जाने के निर्देश दिये, ताकि आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। आयुक्त ने बैठक में उद्योगों के माध्यम से नये रोजगार विकसित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए मण्डल के चहुमुंखी एवं संतुलित औद्योगिक विकास की कार्यवाही के भी निर्देश दिए।
बैठक में सोर्सिंग हब संचालित किए जाने, रामपुर रोड एकता विहार कबीरनगर, काशीपुर तिराहा पर पानी निकासी हेतु आरसीसी नाले का निर्माण कराये जाने, हनुमान मूर्ति, पंडित नगला मार्ग मुरादाबाद के बीच आ रहे रेलवे क्रासिंग पर आरओवी बनाये जाने, सीवर लाईन डालने के कारण टूटी सड़कों की मरम्मत तथा कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा 100 बेड का चिकित्सालय स्थापित किए जाने पर विस्तार से चर्चा की।
सचिव एमडीए द्वारा बताया गया कि सोर्सिंग हब को उत्तर प्रदेश हस्तशल्पि विकास एवं विपणन निगम लिमिटेड केसरबाग लखनऊ को हस्तान्तरित किए जाने की कार्यवाही चल रही है। रामपुर रोड एकता विहार कबीरनगर, काशीपुर तिराहा पर पानी निकासी हेतु आरसीसी नाले का निर्माण कराये जाने हेतु सचिव ने बताया कि प्रस्तावित नाले के संरेखण का सर्वेक्षण प्राधिकरण द्वारा करा लिया गया है। एकता विहार उत्तरी से जीरो प्वाइंट रामपुर रोड तक स्थित कच्चे नाले की भी विस्तृत डिजाइन व ड्राइंग प्राप्त होने व तद्नुसार भा.रा.प्रा./वन विभाग से अनापत्ति प्राप्त होने के उपरान्त उक्त नाले के खण्ड को भी पक्का बनाये जाने हेतु डीपीआर स्वीकृति हेतु प्रस्तुत की जाएगी। अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि ने अवगत कराया कि हनुमान मूर्ति पंडित नगला मार्ग मुरादाबाद के बीच आ रहे रेलवे क्रासिंग को वर्ष 2022-23 की कार्य योजना में प्रस्तावित किया जा चुका है।
मंडलायुक्त ने कहा कि सभी औद्योगिक संगठनों एवं हस्तशिल्पियों के साथ मिलकर कार्य करना चाहते हैं तथा मुरादाबाद शहर की प्रमुख समस्याओं जैसे मुरादाबाद शहर के ड्रेनेज सिस्टम, नागरिक आधार भूत सुविधाओं का विकास एवं पर्यावरणीय प्रदूषण का समाधान उनकी प्राथमिकताओं में सम्मिलित हैं। बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक शलभ माथुर, अपर आयुक्त प्रशासन बीएन यादव, संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार, ट्रैफिक इंसपेक्टर, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी ज्ञान गुप्ता, सहायक आयुक्त उद्योग, सचिव एमडीए राजीव पाण्डेय, लीड बैंक अधिकारी विशाल दीक्षित, अग्नि शमन अधिकारी मुकेश कुमार, परियोजना प्रबन्धक जल निगम, मुख्य अभियन्ता नगर निगम सहित कई लोग उपस्थित थे। बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार ने किया।