पीड़ित बीटेक छात्रा के परिजनों से मिलीं मेनका गांधी

Share

15HREG381 पीड़ित बीटेक छात्रा के परिजनों से मिलीं मेनका गांधी

सुल्तानपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी जयसिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीटेक पीड़ित छात्रा के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी लीं। उन्होंने पीड़ित छात्रा के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद देने का भरोसा भी दिया।

मेनका गांधी शनिवार को शास्त्रीनगर आवास पहुंची। यहां पर उन्होंने फरियादियों की शिकायतों को सुना और समस्याओं का समाधान कराया। उन्होंने मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं से भी भेंट मुलाकात की। इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि संसदीय क्षेत्र के लोगों के सुख-दु:ख में साथ खड़ा होना हमारी जिम्मेदारी है। सांसद के साथ प्रमुख रूप से मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, शशिकांत पाण्डे, संदीप प्रताप सिंह, नन्दन चतुर्वेदी, जिला मीडिया संयोजक अरुण द्विवेदी, सभाजीत पाण्डे, विवेक सिंह, पन्नालाल जायसवाल, अजीत यादव, मण्डल अध्यक्ष अखिलेश सिंह, संदीप पाण्डे, प्रशांत द्विवेदी, जगदंबा सिंह, प्रदीप सिंह हालापुर, लल्लन सोनकर एवं अनवर खान आदि मौजूद रहे।