खास महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन से बनारस आये विदेशी सैलानियों का भव्य स्वागत, बिछा रेड कार्पेट

Share

28HREG93 खास महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन से बनारस आये विदेशी सैलानियों का भव्य स्वागत, बिछा रेड कार्पेट

-वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पूरे दो साल बाद आई ट्रेन, देश की सबसे महंगी और लग्जरी ट्रेन स्टेशन पर बनी आकर्षण

वाराणसी,28 अक्टूबर (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते दो साल बाद विदेशी सैलानियों को लेकर विशेष महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को वाराणसी पहुंची। मंड़ुवाडीह स्थित बनारस रेलवे स्टेशन पर रुकी ट्रेन से जैसे ही विदेशी मेहमान उतरे उनका आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) के अफसरों और कर्मचारियों ने जोरदार खैरमकदम किया। भारतीय परम्परा के अनुसार रेड कार्पेट पर ढोल और नगाड़ों की थाप, शहनाई के धुन,वैदिक मंत्रोच्चार के बीच तिलक लगाकर सैलानियों की अगवानी की गईं। भव्य स्वागत से विदेशी मेहमान भी आह्लादित दिखे। स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर खासतौर पर रेड कार्पेट बिछाया गया था। स्टेशन से कुल 31 मेहमानों को लक्जरी बस से सड़क मार्ग के जरिये नदेसर स्थित तारांकित होटल में पहुंचाया गया। होटल में कुछ देर विश्राम के बाद मेहमान सारनाथ जायेंगे। यहां भ्रमण के बाद मेहमान दशाश्वमेधघाट पर गंगा सेवा निधि के सायंकालीन प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल होंगे। यहां से पुनः होटल लौटने के बाद रात्रि भोजन कर रात 9.35 पर मड़ुवाडीह बनारस रेलवे स्टेशन से पुनः महाराजा एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

विशेष ट्रेन नई दिल्ली से विदेशी मेहमानों को ट्रेन खजुराहो और ओरछा पहुंची। यहां सैलानियों को भ्रमण कराने के बाद तीसरे दिन वाराणसी आई। पूरे दुनिया भर में महाराजा एक्सप्रेस का खास रुतबा है। अपनी खूबसूरत इंटीरियर और राजसी ठाट के लिए प्रसिद्ध ट्रेन विदेशी सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। देश की सबसे महंगी और लग्जरी ट्रेन का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन करती है। ट्रेन के विशेष बोगी किसी फाइव स्टार लग्जरी होटल के कमरे जैसे हैं। ट्रेन में शाही खान पान के लिए शानदार रेस्टोरेंट है।