प्रदूषण से निपटने को जीडीए सक्रिय,13 किमी सड़क की मशीन से हुई सफाई

Share

28HREG360 प्रदूषण से निपटने को जीडीए सक्रिय,13 किमी सड़क की मशीन से हुई सफाई

गाजियाबाद, 28 अक्टूबर (हि.स.)। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने ग्रेप पर अमल करते हुए प्रदूषण से निपटने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसके अंतर्गत शुक्रवार को जीडीए ने अपनी कालोनियों में स्वीपिंग मशीन से करीब साढ़े 13 किलोमीटर लम्बी सड़क की सफाई की। साथ ही 10 स्मोकगन से विभिन्न स्थानों पर काम किया। इसके अलावा अन्य सभी उपाय जीडीए द्वारा किए जा रहे हैं।

जीडीए प्रवक्ता ने बताया कि जीडीए प्रदूषण को लेकर गम्भीर है और सख्त कदम उठा रहा है। इसके तहत सभी निजी विकास कर्ताओं को साइटों पर स्मोक गन का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जीडीए अपने स्तर पर भी लगातार कार्यवाही कर रहा है। उन्होंने बताया कि जीडीए ने इंदिरापुरम योजना में दो रोड स्वीपिंग मशीनों से करीब 13 किलोमीटर सड़क की सफाई की। वही राजनगर एक्सटेंशन में इंदिरापुरम व मधुबन बापूधाम योजना में लगातार 7 टैंकरों से पानी का छिड़काव कराया जा रहा है ताकि धूल ना उड़े। इसके अलावा जीडीए के पास 10 स्मोक गनों का निर्माण स्थलों पर लगातार प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रेप के मानकों के अनुरूप जीडीए लगातार प्रदूषण को कम करने के हर सम्भव उपाय कर रहा है।