28HREG117 रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से कुम्हार बाड़ा क्षेत्र में हाईजीन किट का वितरण
ऋषिकेश, 28 अक्टूबर (हि.स.)। कुम्हार बाड़ा क्षेत्र में महापौर अनिता ममगाईं ने ढाई सौ लोगों को हाईजीन किट वितरित की। रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में महापौर ने कहा कि विभिन्न बीमारियों से लड़ने में यह किट एक सशक्त हथियार साबित होगी।
शुक्रवार को पार्षद चेतन चौहान के साथ कुम्हार बाड़ा क्षेत्र में हाईजीन किट वितरण के मौके महापौर ने बताया कि जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए समाजसेवी संस्थाओं द्वारा उनके माध्यम से सहयोग लिया जा रहा है। इसी कड़ी में रेड क्रॉस सोसायटी ने उनके आग्रह पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाया है। उनके द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हाईजीन किट वितरित कराई जा रही है। इनके माध्यम से विभिन्न बीमारियों की चुनौतियों से निपटने में लोगों को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि लंपी बीमारी से ग्रस्त पशुओं की सेवा में जुटे तमाम पशु प्रेमियों तक यह हाईजीन किट पहुंचाई जा सके, ताकि वह बिना किसी खौफ के अपने अभियान को जारी रख सकें।
महापौर ने इस मौके पर सहयोग के लिए रेड क्रॉस सोसायटी का भी आभार जताते हुए कहा कि उत्तराखंड में उनके द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्य अनुकरणीय हैं। निर्धनों को कंबल वितरण और राशन वितरण के बाद सोसायटी की और से अब जो हाईजीन किट वितरण का अभियान शुरू किया गया है, उससे समूचे उत्तराखंड में हजारों लोग लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने बताया कि आगे भी चरणबद्ध श्रृंखला में यह अभियान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जारी रहेगा।