15HREG379 प्रेमिका के घर में घुसने से प्रेमी की पिटाई, आहत हो पेड़ पर लटक कर दे दी जान
महराजगंज 15 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के नौतनवा क्षेत्र में संपतिहा पुलिस चौकी के नजदीक प्रेमिका के घर घुसे प्रेमी ने ग्रामीणों तथा प्रेमिका के परिजनों द्वारा पकड़ कर पेड़ से बांध कर पिटाई होने से क्षुब्ध होकर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है। इधर, परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत मारने-पीटने से हुई है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर में रात में घुस गया था। इसकी जानकारी होने पर प्रेमिका के परिजन तथा ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया। पेड़ में बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। मसले की जानकारी होने के बाद सम्पतिहा चौकी पुलिस ने तत्परता दिखाई और मौके पर पहुंचकर घायल अवस्था में प्रेमी को छुड़ाकर उसके परिजनों के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह वह प्रेमी युवक शौच करने के बहाने घर से बाहर निकाला और पास के ही बगीचे में एक पेड़ में फंदा लगाकर लटककर आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर परिजनों ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और प्रेमिका के दरवाजे पर उसके शव को रखकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग करने लगे।
इधर, शनिवार को इसकी जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार और नौतनवा थाना प्रभारी सुनील कुमार राय सहित भारी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंच गया। बढ़ रहे तनाव के बीच पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर कई थानों की पुलिस बुला ली गई है।
कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक-युवतियों में बरसों से प्रेम था। शुक्रवार देर रात को युवक अपनी प्रेमिका से मिलने आया था और वह उसके घर में घुसा था। सुबह पुलिस चौकी पर आने के निर्देश दिए गए थे लेकिन शनिवार की सुबह प्रेमी ने पास के ही एक बगीचे में पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली।
कहती है पुलिस
एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह का कहना है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीक मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।