तीन माह में बढ़े टीबी के 188 मरीज़, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

Share

28HREG304 तीन माह में बढ़े टीबी के 188 मरीज़, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

-चिन्हित मरीजों में 75 गंभीर रोगी हैं शामिल

महराजगंज, 28 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में टीबी के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखकर स्वास्थ्य विभाग सकते में है। केवल तीन महीने में टीबी रोगियों की संख्या में 188 की बढोत्तरी हुई है। इन मरीजों में 75 गंभीर मरीज़ शामिल हैं। मरीज़ों के चिन्हित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है और सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।

स्वास्थ्य विभाग ने टीबी रोग से मुक्ति पाने के लिए वर्ष 2025 तक लक्ष्य निर्धारित किया है लेकिन लगातार मरीजों के मिलने से विभागीय अधिकारी चिंता में हैं। टीबी रोग से निजात पाने की इनकी सभी तैयारियां धरी की धरी रह जा रहीं हैं। ऐसे में जिम्मेदार अब जन जागरूकता अभियान चलाने की योजना पर काम कर रहे हैं।

विभागीय आंकड़े बता रहे हैं कि अगस्त माह तक टीबी रोगियों की संख्या 1678 थी लेकिन पिछले तीन माह में चिन्हित हुए मरीजों की संख्या ने विभागीय तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है। नए आंकड़े इनकी संख्या 1866 बता रहे हैं। इन मरीजों में से 75 गंभीर रोगी भी शामिल हैं। इन्हें क्षयरोग विभाग ने एमडीआर की श्रेणी में रखा है।

बोले अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी

इस सम्बंध में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद का कहना है कि मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। विभाग सतर्क है। ज़न जागरूकता अभियान चलाने के लिए सामाजिक संस्थाओं से सहयोग लेने पर विचार विमर्श चल रहा है। जल्दी ही जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को इसके प्रति जागरूक करना शुरू किया जाएगा।

कहते हैं जिला क्षयरोग अधिकारी

जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ वीरेंद्र आर्य का कहाना है कि संयुक्त जिला चिकित्सालय तपेदिक विभाग में इस रूप के रोगी को त्वरित जांच और इलाज के लिए पूरा प्रबंध है। सभी ब्लाकों में 27 ट्रीटमेंट यूनिट संचालित हैं। यहां पर एलटी और एसएलडी की तैनाती है। जांच में बीमारी की पुष्टि होने पर पीड़ित का यहीं पर पंजीकरण कर नि:शुल्क दवा उपलब्ध करायी जा रही है। डॉट्स प्रोवाइडर के देखरेख में पीड़ित को हर दिन दवा दी जा रही है।