प्रयागराज, 11 सितम्बर (हि.स.)। प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित सिविल लाइन्स स्थित ज्वाला देवी इण्टर कॉलेज में 33वें क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन बाल, किशोर तथा तरुण वर्ग के 25 मैच सम्पन्न हुए।
मीडिया प्रभारी सरोज दूबे ने बताया कि आये हुए समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राएं बड़े ही जोशों-खरोश के साथ प्रतिभाग करते हुए अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया। सभी मैच क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जगदीश कुमार सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुए। प्रातः काल 08 बजे से ही मैच प्रारम्भ होकर देर रात तक चलते रहे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचन्द्र, प्रान्त संगठन मंत्री डॉ राम मनोहर, क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख विजय उपाध्याय, प्रान्त प्रचारक रमेश, महानगर के सभी प्रधानाचार्य, आचार्य एवं स्थानीय समाज के लोग छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्द्धन हेतु पूरे दिन उपस्थित थे।