–बीएनटी कॉलेज मेजारोड की टीम बनी उपविजेता
प्रयागराज, 11 सितम्बर (हि.स.)। यमुनापार के बरहा कलां के खेल मैदान पर डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल एसोसिएशन (डीवीए), प्रयागराज के तत्वावधान में वर्तमान सत्र 2022-23 की प्रथम सब जूनियर बालकों की “वॉलीबॉल लीग प्रतियोगिता“ शुरू हुई। जिसमें बामपुर ने बीएनटी को हराकर शील्ड पर कब्जा किया।
प्रतियोगिता के खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच बामपुर ने महेवा की टीम को 25-17 और 25-20 अंकों से हराकर तथा दूसरे सेमीफाइनल मैच में बीएनटी कॉलेज मेजारोड ने समहन की टीम को 25-16, 22-25 और 25-18 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। प्रतियोगिता के अन्य मैचों में स्पोर्टिंग क्लब बामपुर, चेहरा ने वॉलीबाल क्लब गरेथा को 25-19 और 25-22 अंकों से, बीएनटी कॉलेज मेजारोड ने वॉलीबाल क्लब गुनई, मेजा को 25-17 और 25-19 अंकों से, स्पोर्टिंग क्लब महेवा ने नवयुवक क्लब बरहा कलॉ को 25-23 और 25-21 अंकों से तथा स्पोर्टिंग क्लब समहन ने वॉलीबाल क्लब मिश्रपुर को 25-17 और 25-21 अंकों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्पोर्टिंग क्लब बामपुर, चेहरा और बीएनटी कॉलेज मेजारोड के बीच खेला गया। जिसमें बामपुर चेहरा ने बीएनटी कॉलेज मेजारोड को 25-22 और 25-19 अंकों से हराकर सबजूनियर वॉलीबाल लीग की शील्ड जीत ली।
समापन एवं पुरस्कार वितरण जिला वॉलीबाल संघ, प्रयागराज के संरक्षक श्यामकांत शुक्ल उर्फ लहरी भइया ने पुरस्कार वितरित करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। जिला वॉलीबाल संघ, प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने प्रतियोगिता में आए खिलाड़ियों एवं दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त अवसर पर के.पी. सिंह, बाबा गिरी, प्रभाकर चौबे, मुकेश शुक्ला, संतोष भास्कर, बागीश द्विवेदी, राकेश भास्कर, असफाक अहमद, संजय, गुलाम मुस्तफा आदि लोग उपस्थित रहे।