मैग्जीन में हिंदू देवी-देवताओं के अपमान पर इंडियन नेशनल लीग ने जताया विरोध

Share

कानपुर, 06 अगस्त (हि.स.)। इंडियन नेशनल लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान ने केरल की मैग्जीन ‘द वीक’ में हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करने का विरोध जताते हुए दोषी को जेल भेजने की मांग की है।

शनिवार को सार्वजनिक हुए वीडियो में इंडियन नेशनल लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान ने केरल की मैग्जीन ‘द वीक’ में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाली तस्वीर प्रकाशित करने के मामले की घोर निंदा की है। उन्होंने सरकार से इस तरह के विवादित बयानों और आर्टिकलों पर रोक लगाने के लिए प्रयास करने की मांग की है। साथ ही कहा है कि इस तरह के आर्टिकलों से देश की छवि खराब होती है, इसलिए सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि यह मलयालम भाषा की पत्रिका है। इसमें छपा आर्टिकल सभ्य समाज में कतई स्वीकार नहीं है, ये एक वर्ग विशेष की भावनाओं को भड़काने वाला है। इसके लिए भारतीय संविधान में व्यवस्था है कि कार्रवाई हो। कहा कि केरल में एलडीएफ की सरकार है। हम अपने पदाधिकारियों के जरिए मैग्जीन के संपादक एवं लेखक पर वैधानिक कार्रवाई हो, उन्हें जेल भेजा जाए इसको लेकर सरकार से बात करेंगे।

उल्लेखनीय है कि, ‘द वीक’ मैग्जीन के पेज नम्बर 62 और 63 पर एक आपत्तिजनक लेख प्रकाशित किया गया, जिसमें भगवान शिव और मां काली की अशोभनीय तस्वीरें भी छपी थीं। इसके बाद इस प्रकरण को लेकर पूरे देश में गुस्सा व विरोध जारी है। कानपुर कोतवाली थाना में इस संबंध में मैग्जीन प्रबंधन पर एक एफआईआर भी दर्ज की गई है। इसके अलावा, हिंदू संगठनों ने कार्रवाई की मांग कर विरोध-प्रदर्शन भी किया था।