समाज के गरीब परिवारों के बच्चों की शिक्षा पर दिया जाएगा विशेष ध्यान: अभिलाश अवस्थी

Share

कानपुर,07 अगस्त (हि.स.)। समाज के गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा एवं विवाह में आर्थिक मदद दी जायेगी। जिससे समाज में एक जुटता बनी रहे। हमारा समाज विखरना नहीं चाहिए। उक्त बातें रविवार को जगनवंशीय महासभा के 101वें वार्षिकोत्सव को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश श्रीकान्यकुब्ज जगनवंशीय महासभ के अध्यक्ष अभिलाष अवस्थी ने कही।

उन्होंने कहा को हम समाज को एक साथ जोड़ने के लिए सदैव प्रयास कर रहें है। परिवारों में एकता बनाए रखना ही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। महासभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने महासभा के स्थापना वर्ष 1920 से अब तक प्रगति यात्रा के संस्करण प्रस्तुत किए। जगनवंशीय महापुरुषों के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प किया गया ।

इस मौके पर हंसपुरम स्थित कम्यूनिटी सेंटर में श्री कान्यकुब्ज जगनवंशीय महासभा का 101 वा वार्षिक उत्सव तथा पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। पुस्तक में परिवार की वंशावली व महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला गया है। महासभा के प्रारंभ में सदस्यों ने अपना अपना परिचय प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ जनों मुख्य रूप से अध्यक्ष अभिलाष अवस्थी, नंद किशोर, दयाशंकर, शिवाजी, राघवदास जी, महेंद्र प्रताप, महेश अवस्थी, संतोष अवस्थी, राजकुमार, विजय, अरुण कुमार अवस्थी का माल्यार्पण कर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

महासभा को अध्यक्ष अभिलाष अवस्थी , महामंत्री शिरीष अवस्थी, कोषाध्यक्ष गौरव अवस्थी , राजा भरत अवस्थी, जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद तथा मयंक अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे।