उप्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का सार्वजनिक अवकाश 19 अगस्त को

Share

लखनऊ, 17 अगस्त (हि.स.)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 18 अगस्त को होने वाले अवकाश पर राज्य सरकार ने संशोधित करते हुए 19 अगस्त कर दिया है। इस संबंध में शासन ने बुधवार को एक पत्र जारी किया है।

सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार की ओर से जारी किए गए पत्र के मुताबिक, 20 अक्टूबर 2021 द्वारा साल 2022 के लिए घोषित किए गए राजकीय छुट्टी में 18 अगस्त (गुरुवार) को जन्माष्टमी पर्व पर अवकाश घोषित किया गया है।

जबकि हिन्दू पंचांग के अनुसार जन्माष्टमी का त्योहार 19 अगस्त दिन शुक्रवार को मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के बाद अब 18 अगस्त की जगह अब उप्र में 19 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।