भोपाल: मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष ने पर्यावास भवन परिसर में किया ध्वजारोहण

Share

भोपाल, 15 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने पर्यावास भवन परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर आयोग के सदस्यद्वय मनोहर ममतानी एवं सरबजीत सिंह, सचिव शोभित जैन तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बीबी शर्मा सहित पर्यावास भवन परिसर में लगने वाले सभी कार्यालयों के अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित थे।

ध्वजारोहण कार्यक्रम पर्यावास परिसर में सोमवार सुबह 8.00 बजे आयोजित किया गया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति जैन ने शुभकामना संदेश देते हुए उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। आयोग के सदस्यद्वय मनोहर ममतानी एवं सरबजीत सिंह ने भी सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सभी अधिकारीगण, कर्मचारीगण व अन्यजन भी उपस्थित थे।