कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के खिलाफ न्यायालय के पेशकार ने दी तहरीर, जांच जारी

Share

कानपुर,07अगस्त(हि.स.)। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के खिलाफ न्यायालय के पेशकार ने कोतवाली थाने में रविवार को तहरीर दी है। इस मामले में संयुक्त पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी कहना है कि फैसला सुनाने से पहले भाग जाने, विवाद जैसी बात लिखी है। मामले की जांच जारी है।

बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अवैध शस्त्र रखने के मामले में कोर्ट से दोषी करार होते ही फाइल लेकर भाग निकले थे। न्यायालय की तरफ से मंत्री के खिलाफ दर्ज कराने के लिए कोतवाली थाने में तहरीर दी गई है।

कानपुर के किदवई नगर के रहने वाले राकेश सचान कानपुर देहात के भोगनीपुर विधानसभा से विधायक हैं। इसके साथ ही एमएसएमई, खादी, ग्रामीण उद्योग, रेशम उत्पादन और कपड़ा मंत्री हैं। उनके खिलाफ अवैध शस्त्र रखने के मामले में कानपुर न्यायालय में शनिवार को तारीख थी। मंत्री राकेश सचान शनिवार दोपहर वकीलों के साथ द्वितीय तल एसीएम-3 कोर्ट पहुंचे। 31 साल पहले नौबस्ता थाने में दर्ज हुए अवैध असलहा मामले में निर्णय आना था।

न्यायालय ने सबसे पहले दोनों पक्षों की जिरह सुनी और मंत्री को दोषी करार दे दिया। अभियोजन अधिकारी रिचा गुप्ता ने मामले में अधिक से अधिक सजा देने के लिए कोर्ट से गुजारिश की। मंत्री के अधिवक्ता ने कोर्ट से सजा पर बहस करने की बजाए समय दिए जाने की मांग रखी। न्यायालय ने समय देने से इनकार कर दिया।

मामला सत्ता पक्ष के कैबिनेट मंत्री से जुड़ा होने के चलते मंत्री के अधिवक्ता और न्यायालय के कर्मचारी पहले तो किसी ने मुंह नहीं खोला। पूरे मामले को लेकर सभी चुप्पी साधे रहे। देर रात न्यायालय के आदेश पर कोर्ट रीडर कामिनी ने मंत्री के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। एसीपी कोतवाली अशोक कुमार सिंह इस मामले की जांच कर रहे हैं।