-प्रधानाचार्या ने छात्र परिषद् को जिम्मेदारी सौंप कर दिलायी शपथ
प्रयागराज, 06 अगस्त (हि.स.)। जगत तारन गोल्डन जुबिली स्कूल में विद्यालयीय अनुशासन को सुचारू रूप से संवहन करने के लिए छात्र-परिषद का गठन कर विद्यालय के प्रेक्षागृह रवीन्द्रालय में अलंकरण समारोह मनाया गया। प्रधानाचार्य श्रीमती सुष्मिता कानूनगो ने छात्र-परिषद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के हाथों में विद्यालय के दायित्वों की जिम्मेदारी सौंप कर उन्हें कर्तव्य-निर्वहन एवं सत्य निष्ठा की शपथ दिलाई।
शनिवार को हुए समारोह में मुख्य अतिथि सीआईएसएफ ईजेड-11 मुख्यालय, प्रयागराज के क्षेत्रीय डीआईजी सरोज कांत मलिक, विशिष्ट अतिथि प्रमुख शिक्षाविद् और पूर्व मानविकी समन्वयक डीपीएस, नचाराम डॉ. शैली मलिक, जेटी एजुकेशन सोसाइटी अध्यक्ष आलोक बनर्जी, जेटी ईएस सचिव संजीव चंद्रा, प्रिंसिपल, जेटीजीजेएस सुष्मिता कानूनगो और अन्य की उपस्थिति ने छात्रों के मनोबल को बढ़ाते हुए उन्हें दायित्व निर्वहन के लिए प्रेरित किया।
प्रधानाचार्य श्रीमती सुष्मिता कानूनगो ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर निर्वाचित परिषद् का नेतृत्व स्कूल हेड ब्वॉय सूर्यांश सिंह और हेड गर्ल प्रियांशी राय ने किया। हाउस कैप्टन शाश्वत श्रीवास्तव (रेड हाउस) गौरव शर्मा (ब्लू हाउस) गार्गी मिश्रा (ग्रीन हाउस) और राधिका मोहन (येलो हाउस) रहे। विभिन्न क्लबों के अध्यक्ष आर्या सिंह (गणित क्लब), आकाश सिन्हा (इको क्लब), ओम केसरवानी (पर्यटन क्लब), अहोना भट्टाचार्या (साहित्यिक और सांस्कृतिक क्लब), संचिता खत्री (साइंस क्लब), रोहन अग्रवाल (विरासत क्लब), अभिषेक शर्मा (आर्ट क्लब) ने अपनी- अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए कृत संकल्पित हुए।
मुख्य अतिथि एस.के मलिक ने नवनिर्वाचित कैबिनेट सदस्यों को बधाई दी और उन्हें समाज में एक बड़ी भूमिका निभाने के लिए अपने अंतःकरण को नेतृत्व से भरने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि श्रीमती मलिक ने बधाई देते हुए कहा कि नेतृत्व एक जिम्मेदारी है। मुसीबतों को पार कर चलो। जेटी एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष आलोक बनर्जी ने उपस्थित सभी लोगों को आशीर्वाद दिया और छात्रों को स्कूल के नाम और मूल्यों को बनाये रखने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्था सचिव एस. चन्द्रा ने बधाई दी और दायित्वों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया।
अंत में प्रधानाचार्य सुष्मिता कानूनगो ने छात्र परिषद् को बधाई दी और कर्तव्य वीर बनने के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ शिक्षिका रति अस्थाना ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षक, अभिभावक एवं छात्रगण उपस्थित रहे।