मंदसौर 7 अगस्त (हि.स.)। जनपद पंचायत मंदसौर में जनपद सदस्यों में सामंजस्य नहीं बैठा पाने के कारण भाजपा को फ्रि फॉर ऑल करना पड़ा तो नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भी कुछ ऐसा ही हुआ। रविवार को नगरी, सीतामऊ, गरोठ और नारायणगढ में अध्यक्ष के चुनाव हुए। जिसमें सीतामऊ में तीन पार्षदों के अड़े रहने के बाद गोटी डालकर एक का नाम फाईनल करना पड़ा। नगरी में दो मानने को तैयार नहीं थे तो यहां फ्रि फॉर ऑल करना पड़ा। गरोठ और नारायणगढ में चुनाव के बाद भाजपा का ही अध्यक्ष निर्वाचित हुआ। नारायणगढ़ में ममता कुंवर, सीतामऊ में मनोज शुक्ला, नगरी में संगीता बग्गड़ और गरोठ में राजेश सेठिया अध्यक्ष बने।
नगर परिषदों में रविवार को हुए निर्वाचन में सुबह से ही गहमा गहमी रही। अंतिम समय तक दावेदारों में अध्यक्ष बनने के लिए खींचतान चलती रही। जिला अध्य्क्ष नानालाल अटोलिया के ग्रह नगर में ही निर्णय नहीं हो पाया। यहां पार्टी वर्तमान मंडल अध्यक्ष रामेश्वर अटोलिया ने अपनी पत्नी अनिता को और सांसद प्रतिनिधि घनश्याम बग्गड़ पत्नी संगीता में से किसी को अधिकृत नहीं कर पाई। आखिरकार भाजपा ने दोनों को फ्री हैंड कर दिया। नगरी में भाजपा के दो नामांकन दाखिल हुए। नगरी नगर परिषद में भाजपा के 10, कांग्रेस के 4 और 1 निर्दलीय पार्षद हैं। यहां कांग्रेस ने समर्पण करते हुए सीधे भाजपा को मौका दिया। यहां भाजपा के सांसद प्रतिनिधि पत्नी संगीता घनश्याम बग्गड़ ने एक वोट से जीत दर्ज की। जिन्होंने अपनी ही पार्टी की प्रतिद्वंदी अनिता रामेश्वर धाकड़ को शिकस्त दी संगीता को 8 वोट मिले जबकि अनिता की 7 वोट मिले ।
नारायणगढ़ नगर परिषद में जयराज सिंह उर्फ अक्कू बन्ना की पत्नी ममता कुंवर और सौरभ कोठारी की पत्नी अनिता कोठारी ने भाजपा से दावेदारी की। यहां भी अंतिम समय तक चली खींचतान के बाद ममता कुंवर जयराज सिंह को अधिकृत किया गया। उधर कांग्रेस ने भी लीला भवानी शंकर दिवानिया को अधिकृत किया । नारायणगढ़ नगर परिषद में भाजपा के 10 कांग्रेस के 4 और एक निर्दलीय पार्षद हैं। यहां भी ममता कुंवर ने जीत दर्ज की । बीजेपी को 12 कांग्रेस को 3 वोट मिले । कांग्रेस की क्रॉस वोटिंग हुई ।
सीतामऊ नगर परिषद में भाजपा के तीन दावेदारों के मनोज शुक्ला, वैभव जैन और अनिल पांडे अपनी जिद पर अड़े रहे। इनके बीच जब एक राय नही बन पाई तो अंतिम विकल्प के रूप में गोटी सिस्टम अपनाया गया। गोटी प्रक्रिया में मनोज शुक्ला की किस्मत ने साथ दिया तो सबकी सहमति ने उन्हें निर्विरोध किया गया।
गरोठ में भाजपा के राजेश सेठिया को नगर परिषद की कमान मिली है। यहां भाजपा के 8 और कांग्रेस के 7 पार्षद निर्वाचित होकर आए थे । कांग्रेस ने ललित चंदेल को नगर सरकार बनाने की कमान सौंपी थी। उनकी पत्नी संगीत चंदेल को कांग्रेस ने अधिकृत किया था। चंदेल पत्नी को अध्यक्ष बनाने में सफल नहीं हो सके। भाजपा के राजेश सेठिया को 9 वोट मिले जबकि संगीत ललित चंदेल को 6 वोट मिले। यहां भी कांग्रेस ने क्रॉस वोटिंग हुई।