लखनऊ के नाका गुरूद्वारा में बाटे गए पांच सौ तिरंगे

Share

हर घर तिरंगा अभियान के तहत लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने रविवार को बाटे तिरंगे

लखनऊ, 07 अगस्त ( हि.स.) । हर घर तिरंगा अभियान के तहत लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने रविवार को लखनऊ के नाका हिंडोला स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा में 500 तिरंगे वितरित किए गए और अपील की गई कि 11 से 17 अगस्त तक लोग अपने घरों में जरूर तिरंगा जरूर फहराएं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आह्वान पर हर घर में तिरंगा लगाने के लिए गुरुद्वारा, नाका हिंडोला से अभियान शुरू हुआ, जिसमें लगभग 500 तिरंगे वितरित किए गए । साथ ही अपील भी की गई कि अपने घरों में 11 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक तिरंगा जरूर फहराएं।

कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि गुरुद्वारा नाका हिंडोला मंे पिछले 14 महीने से जारी गुरुद्वारा साहब के वैक्सीनेशन सेंटर में रविवार को बूस्टर डोज लगवाने आए सभी लोगों को तिरंगा देकर उसे अपने घर पर फहराने की अपील की गई। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष 14 जून से लगातार गुरुद्वारा साहब के वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगाने की सेवा की जा रही है । लगभग डेढ़ लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

हर घर तिरंगा अभियान में पंजाबी अकेडमी के सदस्य लखविंदर पाल सिंह घई, नामित पार्षद सरबजीत सिंह, तजिंदर सिंह ,इंद्रजीत सिंह, कुलदीप सिंह, मनमोहन सिंह मोनी, हरविंदर सिंह टीटू सहित अनेक पदाधिकारियों ने शामिल होकर तिरंगे वितरित किए और इसे अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर लगाने की अपील की।