प्रतापगढ़ में 133 बेरोजगारों का हुआ चयन

Share

प्रतापगढ़, 06 अगस्त (हि. स.)। प्रतापगढ़ जिला सेवायोजन कार्यालय में शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें 250 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया।मेले में निजी क्षेत्र की G4S सिक्योरिटी सॉल्यूशन,ब्राइट फ्यूचर्स ऑर्गेनिक हर्बल्स एंड आयुर्वेदिक(ओ पी सी) प्राइवेट लिमिटेड, इन्फो आरटीएस प्राइवेट लिमिटेड तथा डाबर आयुर्वेदिक एंटरप्राइजेज कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों की रिक्तियों हेतु प्रतिभाग किया गया।

G4S सिक्योरिटी ने सिक्योरिटी गार्ड की रिक्ति के सापेक्ष 25 अभ्यर्थियों की चयन सूची प्रेषित की। ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल लिमिटेड द्वारा ब्लॉक हेड पद की रिक्तियों के सापेक्ष 27 अभ्यर्थियों की सूची प्रेषित की गई। इन्फो आरटीएस प्राइवेट लिमिटेड ने डिजिटल एफिलिएट एक्जीक्यूटिव पद हेतु 18 अभ्यर्थियों की सूची प्रेषित की । वहीं डाबर आयुर्वेदिक इंटरप्राइजेज द्वारा हेल्पर,सुपरवाइजर,पैकिंग इंचार्ज,स्टोरकीपर तथा एरिया मैनेजर पदों के लिए 63 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

मेले से पूर्व आई कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा अभ्यर्थियों की प्री प्लेसमेंट करियर काउंसलिंग भी की गई जहां उन्हें निजी क्षेत्रों में उपलब्ध संभावनाओं से अवगत कराया गया।इस अवसर पर ज़िला सेवायोजनअधिकारी विजय बहादुर सिंह सेंगर,अनुभव त्रिपाठी,शुभम श्रीवास्तव,तौहीद अहमद आदि मौजूद रहे।