ब्रेंटफोर्ड, 13 जुलाई (हि.स.)। जर्मनी ने ब्रेंटफोर्ड कम्युनिटी स्टेडियम में खेले गए अपने ग्रुप बी मैच में स्पेन को 2-0 से हराकर महिला यूरो 2022 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जर्मनी अपने ग्रुप में शीर्ष पर है।
जर्मनी ने मैच में आक्रामक शुरूआत की। मैच के तीसरे ही मिनट में कियारा बुहल ने गोल कर जर्मनी को 1-0 से आगे कर दिया। मैच के 36वें मिनट में, एलेक्जेंड्रा पोप ने गोल कर जर्मनी को 2-0 से आगे कर दिया और यही स्कोर अंत में निर्णायक साबित हुआ।
स्पेन अब दूसरे क्वार्टरफाइनल स्लॉट के लिए शनिवार को डेनमार्क से भिड़ेगा। विजेता टीम का सामना बाद में इंग्लैंड से होगा। वहीं, जर्मनी अपने ग्रुप चरण के अंतिम मैच में शनिवार को फिनलैंड से भिड़ेगा। फिनलैंड प्रतियोगिता से बाहर हो चुका है। जर्मनी 21 जुलाई को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ग्रुप ए के उपविजेता से भिड़ेगा।
दूसरी ओर, डेनमार्क ने एमके स्टेडियम में अपने ग्रुप बी मैच में फिनलैंड को 1-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है।