-पैर में चढ़ा है प्लास्टर, लंगड़ाते हुए भागे बदमाश
रायबरेली,13जुलाई(हि. स.)।पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए ईरानी गैंग के दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर लखनऊ के ट्रामा सेंटर से भाग गए हैं । गोली लगने के कारण दोनों बदमाशों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था । लापरवाही बरतने पर सुरक्षा में तैनात सात पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है ।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को जुलाई पुलिस मुठभेड़ के दौरान डलमऊ से ईरानी गैंग के दो बदमाश इरफान और इंजमाम निवासी बड़ा गांव थाना शाहगंज जिला जौनपुर को पकड़ा गया था । दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी थी । उन्हें इलाज के लिए केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था । बुधवार की सुबह घायल दोनों बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग गए हैं । केजीएमयू के सीसीटीवी में दोनों बदमाशों को लंगड़ाते हुए भागने की फ़ोटो कैद हो गई है । पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ।
गौरतलब है कि पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार ईरानी गैंग के दोनों बदमाशों की निगरानी की जिम्मेदारी डलमऊ पुलिस के एक दरोगा और सात सिपाही को दी गई थी । यह पुलिस कर्मी लखनऊ ट्रामा सेंटर में बदमाशों की निगरानी कर रहे थे । इस टीम में उपनिरीक्षक मोहित कुमार , मुख्य आरक्षी लालसा चौहान , सिपाही मुकेश साहू, महेश सिंह , शक्ति सिंह , सचिन गौतम और आनंद कुमार शामिल थे । पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के अनुसार सुरक्षा में तैनात सभी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है और सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है जल्द ही उनको पकड़ लिया जाएगा ।