मुुरादाबाद, 02 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार में श्रम एवं सेवायोजन विभाग के अपर मुख्य सचिव सुरेश चन्द्रा अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत 03 जुलाई को शाम 04 बजे मुरादाबाद पहुंचेंगे।
अपर मुख्य सचिव तीन जुलाई को शाम पांच बजे जिला वृक्षारोपण समिति के साथ बैठक करेंगे। जनपद के लिए निर्धारित पौधारोपण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए रणनीति तथा तैयारी की समीक्षा करेंगे। इसके बाद अगले दिन चार जुलाई को वन विभाग के नर्सरी प्रबंधन व्यवस्था (एनएमएस) तथा पौध प्रबन्धन व्यवस्था के माध्ये से पौधों की संबंधित विभागों को आपूर्ति, पौध रोपण के लिए की गयी व्यवस्था एवं अन्य तैयारी की गहन समीक्षा करेंगे।
अपर मुख्य सचिव 05 जुलाई को वृक्षारोपण के लिए आयोजित वृहद कार्यक्रमों का स्थलीय निरीक्षण तथा सम्पूर्ण जिले में पौधारोपण कार्य एवं अन्य बिन्दुओं की समीक्षा करेंगे। इसके बाद 06 जुलाई की सुबह 10 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।