अनूपपुर: मंदरि से मूर्ति को खंडित कर चांदी की जनेऊ चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Share

अनूपपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। बिजुरी क्षेत्र अंतर्गत हनुमान मंदिर में शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि हनुमान मंदिर में चोरी की घटना हुई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बिजुरी थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 मौहरी में दुल्हि कुंड नदी के पास स्थापित हनुमान मंदिर में शनिवार- रविवार की मध्यरात्रि हनुमान जी की मूर्ति को खंडित करने के साथ ही मूर्ति को पहनाया गया, चांदी का जनेऊ चोरी कर लिया गया। जिसके बाद रविवार सुबह स्थानीय लोगों को मामले की जानकारी होने के बाद थाने में सूचना दी, मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी ने जायजा लिया।

पुजारी कमल प्रसाद उर्मलिया ने थाना में शिकायत दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने तथा मूर्ति को खंडित पर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने पुलिस को एक हफ्ते के अंदर आरोपियों को पकड़ने की चेतावनी दी है।