राजगढ़ःट्रक से 23 गौवंश और 80 लीटर कच्ची शराब जब्त, आरोपित फरार

Share

राजगढ़,24 जुलाई(हि.स.)। सारंगपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हाइवे-52 स्थित 85 मील जोड़ के समीप से अल्ट्रा ट्रक को पकड़ा। तलाशी लेने पर वाहन में ठूंस-ठूंस कर भरे 23 केड़े (बछड़े) मिले, जिन्हें कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया, वहीं ट्रक से दो प्लास्टिक की केन में रखी 80 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। पुलिस को देखकर चालक सहित एक अन्य युवक वाहन से कूदकर भाग गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ पशु अधिनियम व आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

थानाप्रभारी आशुतोष उपाध्याय के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बीती रात हाइवे स्थित 85 मील जोड़ के समीप से घेराबंदी कर ट्रक क्रमांक डीडी 01 एफ 9163 को पकड़ा। तलाशी लेने पर वाहन में क्रूरतापूर्वक भरे 23 गौवंश मिले, जिन्हें कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। ट्रक से प्लास्टिक की केन में रखी 80 लीटर कच्ची शराब भी जब्त की गई है। पुलिस को देखकर चालक सहित एक अन्य युवक मौके से भाग गया। पुलिस ने मौके से 15 लाख रुपए कीमती ट्रक, एक लाख 15 हजार रुपए के बछड़े और 16 हजार रुपए कीमती कच्ची शराब जब्त की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धारा 4,6,9 मप्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004, 4,6,10 मप्र.कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम, 11(1)(घ) पशु क्रूरता अधिनियम, 132, 177(1) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी आशुतोष उपाध्याय, एसआई जितेन्द्रसिंह, प्रआर.शिवकुमार तिवारी, रामनारायण जाटिया सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।