अतिक्रमण के विरुद्ध विपक्ष ने सौंपा शहरी विकाऋस मंत्री को ज्ञापन

Share

देहरादून, 12 जुलाई (हि.स.)। अवैध अतिक्रमण पर चल रहे बुलडोजर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को सर्वदलीय ज्ञापन दिया गया और उनसे आग्रह किया गया कि लोगों की छत न छीनें। लोगों को रहने के लिए जो व्यवस्था बनी हुई है उसे जारी रखें।

ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस की गढ़वाल मीडिया प्रभारी गरिमा दसौनी ने सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह सरकार संवेदनहीन है। बरसात के मौसम में लोगों के सर से छत छीनने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार नियमों कानूनों का भी अनुपालन नहीं कर रही है। यदि किसी का घर गिराने की कार्रवाई की जाती है तो उसे कम से कम 10 दिन पहले अग्रिम नोटिस दिया जाना चाहिए लेकिन सरकार ने इस कानून का उल्लंघन कर लोगों का घर गिराने का काम कर रही है।

शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि हम किसी भी प्रकार का गैर कानूनी काम नहीं कर रहे हैं, जिन लोगों ने जमीनों पर अवैध अतिक्रमण किया है या वह जमीन अतिक्रमण की है और बिना नोटिस के यदि घर खाली करवाने का काम निगम द्वारा किया गया है तो इसकी सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित करने के बाद ही इस पर कार्रवाई की जाएगी ।