दो दिवसीय नेशनल होम्योपैथिक कान्फ्रेंस-2022 में मुरादाबाद से पहुंचे 4 चिकित्सक

Share

– डा. एमपी सिंह ने बताया कि 2 व 3 जुलाई को लखनऊ स्थित किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के अटल बिहारी बाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगी नेशनल कांफ्रेंस

– कान्फ्रेंस में वोकल काॅर्ड प्लेसी एंड वोकल काॅर्ड नोड्यूल्स विषय पर पेपर प्रेजेंटेशन देंगे डा. एमपी सिंह

मुुरादाबाद 2 जुलाई (हि.स.)। मुरादाबाद के वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डा. एमपी सिंह ने बताया कि डा. सीएफएस हैनीमैन स्मृति दिवस पर 2 व 3 जुलाई को नेशनल होम्योपैथिक कान्फ्रेंस-2022 लखनऊ स्थित किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के अटल बिहारी बाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हो रही हैं। नेशनल होम्योपैथिक कान्फ्रेंस-2022 में मुरादाबाद से 4 चिकित्सक पहुंचे हैं।

डा. एमपी सिंह ने बताया कि इस नेशनल कांफ्रेंस को होम्योपैथिक फ्रटरनिटी आफ इंडिया आर्गेनाइज कर रही हैं। इस सेमिनार में वोकल काॅर्ड प्लेसी एंड वोकल काॅर्ड नोड्यूल्स विषय पर पेपर प्रेजेंटेशन रोशन होम्यो क्लीनिक मुरादाबाद के संचालक व वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डा. एमपी सिंह देंगे। डा. एमपी सिंह ने बताया कि वोकल काॅर्ड प्लेसी एंड वोकल काॅर्ड नोड्यूल्स बीमारी में मरीज की आवाज बहुत हल्की हो जाती है या बिल्कुल ही बंद हो जाती हैं। उन्होंने बताया इस बीमारी के मरीजों का उन्होंने सफल इलाज किया हैं, जिसमें मुरादाबाद के ईएनटी सर्जन डा. जेसी अरोड़ा से उन्हें अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ हैं। इस बीमारी के ज्यादातर रोगी होम्योपैथी से ठीक हो जाते हैं।