बिना अनुमति नहीं लगेंगे कांवड़ सेवा शिविर : जिलाधिकारी

Share

मेरठ, 13 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि जनपद में बिना अनुमति कोई भी कांवड़ सेवा शिविर नहीं लगेगा। कांवड़ शिविरों को प्लास्टिक फ्री बनाया जाएगा।

जनपद में कांवड़ यात्रा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बुधवार शाम को कांवड़ यात्रा शिविर संचालकों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में बिना अनुमति कोई भी शिविर नहीं लगेगा। प्रशासन द्वारा दी गई शर्तों के अधीन ही शिविर लगाया जाए। किसी भी शिविर में आस्था से इतर कोई भी गाना न बजाया जाए, जिससे अन्य किसी शिवभक्त को समस्या ना हो। शिविर को रोड से पीछे हटकर चिन्हित किए गए स्थानों पर लगाया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि मार्ग में निर्माण आदि कार्यों से पहले से लगते आ रहे शिविर के स्थान पर कोई समस्या हो तो संबंधित एसडीएम, एसीएम से संपर्क कर उसके आसपास शिविर को लगाया जाए। शिविर में साफ-सफाई, पेयजल आदि व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जाए। शिविर को पूरी तरह से प्लास्टिक फ्री बनाया जाए।

बैठक में शिविर संचालकों द्वारा अस्थायी कनेक्शन, अनुमति फार्म के रिसिविंग, वाहन परमिशन आदि के संबंध में आने वाली समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नगर और एडीएम प्रशासन को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कांवड़ यात्रा के दौरान शिविर संचालक एवं कांवड यात्री को कोई भी समस्या होने पर जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम का नंबर 0121-2667080 मिलाया जाए। यह नंबर 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। असुविधा की स्थिति में दिये गये नंबर को डायल करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकार प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह आदि उपस्थित रहे।