रेलवे स्टेशन पर नमाज पढ़ने के मामले में हिन्दू महासभा ने सीओ जीआरपी को दिया ज्ञापन

Share

लखनऊ,16 जुलाई (हि.स.)। लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के मामले का विवाद अभी थमा ही नहीं कि अब चारबाग के रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सार्वजनिक हुआ है। इसमें एक युवक स्टेशन परिसर के किनारे नमाज पढ़ रहा है। इस मामले में भी हिन्दू महासभा ने शनिवार को सीओ जीआरपी को ज्ञापन देकर वीडियो में दिख रहे शख्स पर कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने चारबाग सीओ जीआरपी संजीव कुमार सिन्हा को ज्ञापन दिया। उन्होंने मांग की है कि नमाज पढ़ने वाले के खिलाफ कार्रवाई हो। स्टेशन के बीच बनी सालों पुरानी खम्मन पीर मजार पर बांग्लादेशी घुसपैठियों का अड्डा है। यहां से संदिग्ध गतिविधियां होती है। अवैध स्टैंड संचालित किए जा रहे हैं। बांग्लादेशी अवैध रूप से ट्रेनों और स्टेशनों पर वेंडिंग कर रहे हैं। उन्होंने मजार को हटाने की मांग रखी है। सभी आरोपों की जांच होनी चाहिए।

ज्ञापन लेने के बाद सीओ ने उन्हें आश्वास्त किया है कि मजार का मामला रेलवे से जुड़ा हुआ है। जितना उनके अधिकार क्षेत्र में है, उतनी कार्रवाई करेंगे। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी।