हरिद्वार, 24 जुलाई (हि.स.)। तीर्थनगरी में अचानक बड़ा हादसा हो गया है। यहां ओम पुल के एक पेड़ के नीचे खड़ी चार बाइकों में अचानक आग लग गयी। बाइकों में आग लगाने से वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
कनखल थाना क्षेत्र स्थित ओम पुल के समीप एक पेड़ के नीचे कांवड़ियों ने अपनी बाइक खड़ी की हुई थीं। अचानक कांवड़िये की एक बाइक में आग लग गयी। इसके बाद उसने तीन अन्य बाइकों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसमें सभी बाइक जल गयी हैं। बाइकों में आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने बाइक में लगी आग को बुझाया।