भूस्खलन से गोशाला क्षतिग्रस्त, दो मवेशियों की मौत

Share

गोपेश्वर, 12 जुलाई (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के ग्राम मसोली में मंगलवार को हुई भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण आवासीय बस्ती के बीच पानी के साथ मलबा आने से दुलबू लाल की गौशाला क्षतिग्रस्त हो गई है जिसमें दो मवेशियों की मौत हो गई।

क्षेत्र पंचायत सदस्य राधारानी रावत का कहना है कि कलसीर नैल-नौली मोटर मार्ग पर पीएमजीएसवाई की ओर से डंपिंग जोन न बनाए जाने के कारण गांव के ऊपर सड़क का मलवा जगह-जगह डाला गया, जिससे यह खतरा उत्पन्न हो गया है। खतरे का सबब बना है।बारिश के पानी के साथ सड़क का मलबा कई घरों में घुस रहा है, जिस वजह से ग्रामीणों को नुकसान हुआ है।

मसोली के ग्राम प्रधान देवेंद्र लाल ने बताया भारी वर्षा से गुडम नैल मोटर मार्ग के भारी मालवा पानी के साथ आने से कई घरों में मलबा घुसने के बाद दुलबूलाल की गोशाला के ऊपर मलबा आने से क्षतिग्रस्त हो गई और दो मवेशियों की दबकर मौत हो गई। सड़कों पर कई स्थानों पर मलबा आने से यातायात में परेशानी हो रही है। हालांकि लोक निर्माण विभाग पोखरी सड़कों को खोलने में जुटा हुआ है। बारिश के कहर से ग्राम देवर गांव में भी कई मकानों के आंगन टूटने से खतरा बना है। सभासद समुद्रा देवी ने कहा कि उनके गांव देवर में आवासीय मकान के आंगन और कुछ मकान के पीछे मलबा आ गया है।