इंटर कालेज गोदली में भू धसाव होने से विद्यालय भवन को बना खतरा

Share

गोपेश्वर, 10 जुलाई (हि.स.)। चमोली जिले के ब्लाक पोखरी के राजकीय इंटर कालेज गोदली में कलसीर-नैल-नौली मोटर मार्ग से होने वाले भू धसाव अब विद्यालय भवनों तक पहुंच गया है। रविवार को भारी बारिश के कारण विद्यालय भवन के परिसर में दरारें पड़ने शुरू हो गयी हैं। मोटर मार्ग पर हो रहे भू धसाव को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों की ओर से शासन-प्रशासन को लिखित और मौखिक रूप में दिया गया उसके बावजूद समस्या जस की बनी हुई है।

कलसीर-नैल-नौली मोटर मार्ग पर सुरक्षा दीवार न होने के कारण यहां पर लगातार भू धसाव हो रहा है। जिससे यहां पर कई लोगों के भवन और गौशाला इसकी जद में आ गये हैं। अब यह भू धसाव गोदली इंटर कालेज तक पहुंच गया है, जिससे विद्यालय के भवन को भी खतरा पैदा हो गया है।

विद्यालय परिसर के निचले भाग में विद्यालय के शिक्षक धनसिंह घरिया ने सौ से अधिक विभिन्न प्रजाति पौधों का रोपण कर मिश्रित वन तैयार किया था। वह सब इस भू धसाव की भेंट चढ़ गया है। उन्होंने कहा पीएमजीएसवाई पोखरी को कई बार सुरक्षा दीवार निर्माण के लिए कहा गया लेकिन विभाग की ओर से काई संज्ञान नहीं लिया गया, जिससे अब विद्यालय भी इस भू धसाव की जद में आ गया है।

प्रधानाचार्य आरसी शैलानी ने बताया कि भू धसाव के चलते विद्यालय परिसर में जगह-जगह दरारें पड़ गयी है। विद्यालय के दो भवन भू धंसाव की चपेट में है। उन्होंने कहा इस संबंध खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. भास्कर चंद्र वेवनी को भी दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया गया है।अभिभावक संघ के अध्यक्ष सज्जन सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य राधा रानी रावत, ग्राम प्रधान पाटी प्रेम सिंह नेगी, सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने भू धसाव क्षेत्र में पक्की दीवार निर्माण की मांग की है।

पीएमजीएसवाई पोखरी के सहायक अधिशासी अभियंता हरीश चौहान ने कहा भू धसाव के संबंध में आपदा प्रबंधन को भी अवगत कराया गया है। जल्द ही इसका उचित समाधान निकाला जायेगा।