जिलाधिकारी का कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक में कड़ा रूख

Share

–डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य तथा दो मण्डी सचिवों का वेतन रोकने एवं कई अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश

प्रयागराज, 13 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बुधवार को संगम सभागार में कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक में लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पाये जाने पर वाणिज्यकर के डिप्टी कमिश्नर कारपोरेट सेक्टर मिलन देवराज से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के साथ ही उनका वेतन भी रोकने का निर्देश दिया है।

उन्होंने राजस्व वसूली की प्रगति ठीक न पाये जान पर उप निबंधक (सब रजिस्ट्रार) द्वितीय का भी स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के साथ वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। आबकारी विभाग के सेक्टर-5 एवं 7 में वसूली की प्रगति खराब पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

इसी क्रम में परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए एआरटीओ प्रशासन का भी स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए मेजा प्रखण्ड के अधिशाषी अभियंता से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने एवं मेजा के सभी एसडीओ को भी स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। नगर पंचायत की समीक्षा में सभी अधिशाषी अधिकारियों का लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया है। राजस्व विभाग की समीक्षा में सभी उपजिलाधिकारियों को एक अभियान चलाकर बकायेदारों से वसूली करने का निर्देश दिए हैं तथा सभी अमीनों का लक्ष्य निर्धारित किए जाने को कहा है।

मण्डी समिति की समीक्षा करते हुए जसरा एवं सिरसा मण्डी सचिवों का वेतन रोकने के साथ-साथ स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया तथा परिवहन विभाग को प्रत्येक सप्ताह मानीटरिंग करने के निर्देश दिए। कहा कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगा। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, एडीएम प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय सहित सभी अपर जिलाधिकारीगण एवं सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।