सीधी, 24 जुलाई (हि.स.)। जिले के ब्रह्मनी क्षेत्र में स्कूल बस के अनियंत्रित होकर एक घर में घुसने से दो लोगों की मौत से आक्रोशित लोगों ने रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर ग्राम बढ़ौरा के पास चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर मामले को शांत कराया। फिलहाल, क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
दरअसल, एक स्कूल बस शनिवार शाम को करीब पांच बजे बम्हनी में बच्चों को घर छोड़ने के जा रही थी। तभी बस अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई। इस हादसे में शिववति पत्नी वीरेश जयसवाल, लालजी मिश्रा की दो वर्षीय बेटी स्वाति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पूजा पुत्री सुरेश जयसवाल, दुर्गावती पुत्री वीरेश जयसवाल, प्रियांशु पुत्री आलोक मिश्रा घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार को हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-39 पर ग्राम बढ़ौरा में धरना-प्रदर्शन कर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीण आरोपित चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जाम की स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। जाम की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद करीब दो घंटे बाद लोगों ने जाम हटाया। इस दौरान रीवा जाने वाली और सीधी आने वाली बसों सहित अन्य वाहनों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा और यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।