मप्र : मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट पार्क में हथकरघा प्रचारक पूनम कौर के साथ लगाया पौधा

Share

– स्मार्ट पार्क में रोपे नीम, बरगद और हरसिंगार के पौधे

भोपाल, 24 जुलाई (हि.स.) । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को स्मार्ट पार्क में हथकरघा प्रचारक पूनम कौर के साथ नीम का पौधा लगाया। उन्होंने मुख्यमंत्री को कलमकारी की अत्यंत मनोहारी श्री शिव प्रतिमा भेंट की।

इसके अलावा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय श्रीराम कॉलोनी रहवासी संघ भोपाल के सुनील उपाध्याय, अनूप गुप्ता, मुकेश नेमा, एससी रावत और एके त्रिपाठी ने भी बरगद और हरसिंगार के पौधे रोपे।

गौरतलब है कि नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है। यह एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर होता है। बरगद का धार्मिक और औषधीय महत्व है। आयुर्वेद के अनुसार बरगद की पत्तियों, छाल आदि से कई बीमारियों का इलाज संभव है। इसका काढ़ा बनाकर पीने से इम्युनिटी बढ़ती है। इसी तरह हरसिंगार भी उत्तम औषधि है। चिकित्सा शास्त्रियों के अनुसार इसका उपयोग कई बीमारियों को ठीक करने में होता है।