बुलंदशहर, 15 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में शुक्रवार को बुर्का पहनर आये बदमाशों ने मस्जिद के अंदर एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसएसपी ने घटनास्थल की जांच कर जल्द ही हत्या खुलासा करने के निर्देश संबंधित थाना पुलिस को दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि मोहल्ला शेखपेन निवासी 65 वर्षीय इदरीश मस्जिद में इबादत के लिए आए थे। इसी बीच बुर्का पहनकर आये कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ इदरीश पर फायरिंग कर दी। गोली चलने से मस्जिद परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इस बीच हमलावर मौके से फरार हो गये। अस्पताल ले जाते वक्त इदरीश ने दम तोड़ दिया। एक गोली इदरीश की छाती और एक दाहिने हाथ में लगी। घटना की जानकारी पर पहुंचे जिलाधिकारी सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने मौका मुआयना किया।
एसएसपी ने बताया कि इदरीश नाम के व्यक्ति नमाज पढ़ने गए तब उनकी हत्या की गई। परिवार ने एक सरफराज नाम के व्यक्ति पर आरोप लगाया है। मामले में कार्रवाई जारी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।