– भाजपा मुरादाबाद लोकसभा की कोर ग्रुप की बैठक सम्पन्न
मुरादाबाद, 10 जुलाई (हि.स.)। रविवार को भारतीय जनता पार्टी मुरादाबाद लोकसभा की कोर ग्रुप की बैठक केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव और विधान परिषद चुनाव (स्थानीय निकाय) का फीडबैक जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों से लिया गया। कहा कि बी व सी श्रेणी वाले बूथों को हमें ए श्रेणी में करना है।
लोकसभा कोर ग्रुप की बैठक में आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों और संगठन की संरचना को और अधिक मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। बैठक में स्थानीय निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव में संगठन की मजबूती पर चर्चा हुईं।
केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले चुनाव में जिन बूथों पर परिणाम हमारी अपेक्षा अनुसार नहीं आ पाए उन बूथों पर क्या कमी रह गई उसको हमें दूर करना है। उन्होंने कहा कि हमारी बूथ कमेटी हर समय एक्टिव रहे और पन्ना प्रमुखों से भी लगातार सम्पर्क बनाए रखना है। बैठक में कैबिनेट मंत्री पंचायती राज विभाग चौधरी भूपेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा, नगर विधायक रितेश गुप्ता, बढ़ापुर विधायक कुंवर सुशांत सिंह, एमएलसी डॉ जयपाल सिंह व्यस्त, एमएलसी गोपाल अंजान, एमएलसी सतपाल सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ शैफाली सिंह चौहान उपस्थित रहीं।