भारत युवा देश है, युवा सोच जिस दिशा में जाएगी ,उसी दिशा में देश जाएगा: दानिश आजाद

Share

– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वृक्ष मित्र अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

वाराणसी,16 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की भूमिका को सराहा। उन्होंने कहा कि यह एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो छात्र और राष्ट्र हित की बात करता है। यहां विद्यार्थियों को राष्ट्र और समाज की सेवा करना सिखाया जाता है। राज्यमंत्री शनिवार को

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी महानगर की ओर से वृक्ष मित्र अभियान में चेतगंज स्थित आर्य महिला पीजी कालेज में आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि “पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यार्थी परिषद द्वारा शुरू किए गए अभियान को गांव गांव तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा।

मंत्री ने कहा कि हमें एक परिवार एक पौधा अभियान से आगे बढ़कर एक व्यक्ति एक पौधा के अभियान को साकार रूप देना है। उन्होंने कहा कि भारत युवा देश है, युवा सोच जिस दिशा में जाएगी, उसी दिशा में देश जाएगा। इसलिए हमें अपने दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करना चाहिए।

गोष्ठी में आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद की ज्वाइंट सेक्रेट्री पूजा दीक्षित ने कहा कि वर्तमान परिवेश में युवाओं के कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, एक बेहतर समाज और राष्ट्र के निर्माण के लिए। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने और उन्हें संरक्षित करने की दिशा में भी दीक्षित ने युवाओं से कार्य करने की अपील की।

संगोष्ठी में अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रोफेसर सुचिता त्रिपाठी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की बहुत बड़ी जिम्मेदारी हमारी कंधों पर है और इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है। जिसे आज का युवा निश्चित तौर पर सार्थक परिणाम तक पहुंचाएगा।

संगोष्ठी को श्री आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद के चीफ जनरल सेक्रेट्री डॉ शशिकांत दीक्षित ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर वृक्ष मित्र अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद कालेज परिसर में विभिन्न प्रकार के 50 पौधे भी लगाए गए। बताया गया कि विद्यार्थी परिषद ने देश भर में एक करोड़ पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा है।

कार्यक्रम का संचालन पायल राय ने किया। कार्यक्रम में परिषद के शुभम सिंह, हर्षिता गुप्ता, गणेश राय, गौरव, करन पाण्डेय, श्याम त्रिपाठी, प्रिया राय, आदर्श आदि कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की ।