कानपुर: अग्निवीर भर्ती परीक्षा ऑनलाइन शुरू, 33165 छात्र होंगे शामिल

Share

कानपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। अग्निवीर भर्ती परीक्षा रविवार सुबह शुरू हो गई। ये परीक्षा तीन पालियों में सम्पन्न होगी। इसको लेकर जनपद में 17 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, जिसमें कुल कानपुर नगर में कुल 33165 छात्र परीक्षा देंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंन्द्र के बाहर पुलिस बल तैनात किए गए हैं तो वहीं, एयरफोर्स जवान अंदर निगारनी बनाए हुए हैं।

वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए रविवार सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर ऑनलाइन परीक्षा शुरू हो गई। यह 10 बजकर 10 मिनट तक चली। 85 मिनट परीक्षा होगी। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने से पूर्व ही छात्रों के फुल बाह वाली सर्ट और टी.शर्ट उतरवा दी गई। बनियान पहनकर लड़के परीक्षा देने बैठे हैं।

24 से 31 जुलाई तक चलेगी परीक्षा

अग्निपथ योजना के तहत होने वाली परीक्षा में केन्द्र के अंदर की सुरक्षा की जिम्मेदारी वायुसेना स्वयं कर रही है। सभी परीक्षा केन्द्रों के बाहर 15-15 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। भारतीय वायुसेना और पुलिस के अधिकारियों ने परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शनिवार शाम को ही परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया था। तीन पालियों में होने वाली परीक्षा में 31 हजार 875 कैंडिडेट रविवार को शामिल होंगे। 24 से 31 जुलाई तक चलने वाली परीक्षा में करीब ढाई लाख युवा अग्निवीर बनने के लिए शामिल होंगे।

विरोध की आशंका पर परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा का पुख्ता इन्तजाम

संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सुरक्षा के मदृेनजर क्यूआरटी की 14 टीमें लगाई गई हैं। प्रत्येक टीम में 10 जवान तैनात किये गए है। जिस भी थाना क्षेत्र में परीक्षा केन्द्र है वहां की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है और थाने पुलिस टीम रिजर्व में रखा गया है। किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना पर क्यूआरटी टीम तत्काल परीक्षा केन्द्र पर पहुंचेगी। अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद विरोध को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है।

17 केंद्रों में हर दिन करीब 32 हजार कैंडिडेट देंगे परीक्षा

कानपुर के काकादेव, पनकी, रावतपुर, चकेरी, बिठूर, बर्रा, कल्यानपुर, हनुमंत विहार, महाराजपुर, सचेंडी में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। इस हिसाब से हर दिन सभी 17 केंद्रों पर करीब 32 हजार कैंडिडेट परीक्षा में शामिल होंगे। इस दौरान परीक्षार्थी को कोविड के नियमों का पालन करना होगा। बिना मास्क के उन्हें एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी। ऑनलाइन एग्जाम में हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न आएंगे। कैंडिडेट को परीक्षा में नीला या काला पेन और ओरिजिनल आधार कार्ड लाना है।