खरगोन, 24 जुलाई (हि.स.)। आयकर विभाग ने रविवार को 162वां आयकर स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर नई दिल्ली प्रत्यक्ष कर मण्डल के आईआरएस चैयरमेन नितिन गुप्ता ने संवाद सत्र में आयकर परिवार की ओर पेशेवर सलाहकार एवं करदाताओं को ऑनलाइन आयकर दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई संदेश दिए। साथ ही आयकर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयकर विभाग द्वारा कोविड वैक्सीनेशन के बूस्टर डोज कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें आयकर परिवार के सदस्य, कर सलाहकार सीए एवं शहर के अन्य नागरिकों समेत 117 लोगों ने बूस्टर डोज लगाए गए।
इस अवसर पर आयकर अधिकारी श्रीओम मीना, सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान, टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय भट्ट एवं टीम के अक्षित पंवार, खुशबू प्रजापति द्वारा बुस्टर डोज लगाने में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया गया। कर सलाहकार एवं बार एसोसिएशन के सदस्य आनन्द जैन, गिरीश सोमानी, अमित जैन, तेजपाल जैन, विनोद जिलवाने एवं अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि समाज के गणमान्य नागरिक होने के नाते हमारा यह पहला कर्तव्य है कि हम सभी देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।