– यूपी एसटीएफ ने नोएडा में छापा मारकर एक कॉल सेंटर से आरोपितों को किया गिरफ्तार
लखनऊ, 16 जुलाई (हि.स.)। यूपी एसटीएफ ने शनिवार को एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भांडाफोड़ करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। खुलासे में यह पता चला कि इन लोगों ने विदेशियों के लैपटॉप-कम्प्यूटर में वायरस डालने व ठीक कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी की है।
यूपी एसटीएफ के प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सेक्टर-44 निवासी करण मोहन, बेगमगंज गोंडा निवासी विनोद सिंह, सेक्टर-92 निवासी ध्रुव नारंग, सेक्टर-49 निवासी मयंक गोगिया, सेक्टर-15ए निवासी अक्षय मलिक, गढ़ी चौखंडी निवासी दीपक सिंह, गौड़ सिटी निवासी आहूजा पॉडवाल, दिल्ली निवासी अक्षत शर्मा,जयंत सिंह और मुकुल रावत के रूप में हुई है।
पूछताछ में आरोपितों ने अपना जुर्म स्वीकारते हुए बताया कि अमेरिका से लेकर दुबई तक के सैकड़ों लोगों से ठगी की है, जिसके लिए उन्होंने अलग-अलग नाम से कम्पनी बना रखी थी। एक कॉल सेंटर भी बना रखा था, जिसके जरिये यह लोग विदेशी नागरिकों से संपर्क कर कम्प्यूटर-लैपटॉप में वायरस डालकर ठीक करने का झांसा देते थे। बाद में अलग-अलग सॉफ्टवेयर की मदद से उनके लैपटॉप-कम्प्यूटर को हैक कर उनके ऑनलाइन खाते या क्रेडिट कार्ड की डिटेल चुराकर लेते और किराए पर लिए गए विदेशी खातों में रुपये ट्रांसफर करते थे। खाताधारक को उसका कमीशन देकर पूरा पैसा उससे ले लेते थे।