-भोले का भक्त हूँ, पत्तल में ही खाऊंगा सन्देश लिखा सेल्फी पॉइंट बनाया
गाजियाबाद,24 जुलाई (हि.स.)। गाजियाबाद नगर निगम कांवड़ मेले के दौरान जहां शिविर लगाकर शिवभक्तों की सेवा कर रहा है, वहीं सेल्फी पॉइंट बनाकर व होर्डिंग लगाकर साथ में प्लास्टिक मुक्त अभियान चला रहे हैं।
कांवड़ यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु कांवड़ लेकर हरिद्वार से चलते हैं और अपने स्थान तक जाते हैं। इस दौरान कई स्थानों पर रुक कर अपना दैनिक कार्य पूर्ण करते हैं तथा खाने-पीने के लिए कावड़ियों के लिए कई शिविर लगे हुए हैं। गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने शहर से होकर गुजरने वाले कावड़ियों से अपील की गई है कि वह प्लास्टिक का बहिष्कार करें और पत्तल का इस्तेमाल करें, जिसके लिए गाजियाबाद नगर निगम ने जागरूकता अभियान चलाते हुए कई होर्डिंग भी शहर में लगाए गए जिसमें मैं भोले का भक्त हूँ, पत्तल में ही खाऊंगा। स्टॉप सिंगल यूज़ प्लास्टिक,प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ जैसे सन्देश लिखे गए हैं।
और और सेल्फी पॉइंट बनाये गए हैं। जो शिवभक्तों में आकर्षण बने हुए हैं और वे उसमें अपनी सेल्फी ले रहे हैं।साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के विरोध में अपना मत दर्ज करा रहे हैं।
इतना ही नही नगर निगम बर्तन बैंक के इस्तेमाल को लेकर अभियान चला रहा है। इस अभियान के अंतर्गत सभी कावड़ शिविर लगाने वालों को अपील की गई है कि वह अपने पंडाल में खाने पीने के सामान को पत्तल में परोसे या फिर बर्तन बैंक से बर्तन लेकर इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे कचरा भी कम होगा और प्लास्टिक का इस्तेमाल भी नहीं होगा।