खंडवा,25 जून (हि. स.)। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में शनिवार को जिले की तीन ब्लॉक में मतदान जारी है। पहले चरण में हरसूद, किल्लौद और खंडवा में मतदाता सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों के लिए वोट डाल रहे हैं। इस दौरान युवाओं के साथ ही महिला और पुरुषों में मतदान को लेकर खासा ही उत्साह नजर आया। सुबह से पोलिंग बूथ के बाहर मतदान के लिए कतारें लगने लगी।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बड़ी उम्र के लोगों में भी जागरूकता देखी गई। ग्राम सिहाड़ा स्थित बूथ क्रमांक 2 में कलाबाई उम्र 102 साल है, उन्होंने भी वोट डाला। उनके परिवार के सदस्य उन्हें मतदान के लिए अपने साथ लेकर आए। बेहद वृद्ध महिला को उनके परिजन गाड़ी पर बिठा कर मतदान केंद्र लाए और मतदान स्कूल में बने मतदान केंद्र के अंदर गोद में उठाकर ले गए। 102 वर्ष की उम्र में मतदान के लिए इतना उत्साह देखने योग्य था। वहीं पहली बार वोट देने जा रहे युवा भी उत्साहित नजर आए,खासकर युवतियां। ग्राम बड़गांव माली में पहली बार वोट देने आई युवतियों ने सेल्फी ली और सभी से वोट देने की अपील की।