गोपेश्वर, 30 जून (हि.स.)। राजस्थान के उदयपुर जिले में कन्हैया लाल की नृशंस हत्या पर आक्रोश जताते हुए घटना के विरोध में नगर में विहिप और बजरंग दल ने प्रदर्शन किया। संगठन ने हत्यारों और इस घटना में जुड़े लोगों को फांसी देने की मांग की।
गुरुवार को विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता ने उदयपुर की घटना चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के मुख्य तिराहे पर एकत्र होकर हत्या के आरोपितों का पुतला दहन किया। विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी राकेश मैठाणी ने घटना पर आक्रोश जताते हुए कहा कि उदयपुर की घटना बताती है कि कट्टरता की मानसिकता के लोग मानवता के कितने बड़े दुश्मन और खतरनाक हैं।
गोपेश्वर में हुए प्रदर्शन में जिला पंचायत सदस्य विक्रम बत्र्वाल, पवन राठौर, राकेश पुरोहित, मंगला प्रसाद कोठियाल, कैप्टन वीरेंद्र रावत, तुलसी भट्ट, मुस्कान रावल, अयोध्या प्रसाद हटवाल, पवन राठौर, सोनू फरस्वाण, अमित मिश्रा, संजय कुमार, हरि प्रसाद ममगाईं आदि मौजूद थे।